About us

                                    About ziggilog.in

  www.ziggilog.in  में  आपका स्वागत है , हम आपको इस website में हर तरह के इन्श्योरेन्स स्कीम के बारे में जानकारी देते है । 

खासतोर पर आपको ziggilog में स्टॉक मार्केट,हेल्थ इन्श्योरेन्स , ट्रैवल इन्श्योरेन्स, प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स , लाइफ इन्श्योरेन्स  के बारे में जानकारी मिलेगी । 

हम आपको आपकी जरूरत और बजट के अनुसार इन्श्योरेन्स पॉलिसी के बारे में जानकारी देंगे , इस वेबसाईट में आपको इन्श्योरेन्स की जानकारी सरल भाषा में पढ़ने को मिल जाएगी । 

वेबसाईट की शुरूआत और उद्देश्य-


ziggilog की शुरूआत साल 2025 में हुए है हम जानते है की मार्केट में बहुत सारी वेबसाईट पहले से है जो की इन्श्योरेन्स  और स्टॉक मार्केट पर अच्छी जानकारी  देती है । 

लेकिन हमारा मानना ये है की मार्केट में जो भी वेबसाईट है उनका कंटेन्ट इंग्लिश में है और भारत एक हिन्दी प्रधान देश है यंहा बहुत से लोग हिन्दी को समझते है और पढ़ना पसंद करते है । 

इसलिए हमने ziggilog  को हिन्दी भाषा में शुरू किया ताकि भारत का हर वो इंसान इन्श्योरेन्स के बारे में जानकारी हासिल कर पाये जो  इंग्लिश कम जानता हो और  इन्श्योरेन्स के बारे में जानकारी जुटाना चाहता हो । 

हमारे साथ जुड़ कर आप अपने लिए अच्छी इन्श्योरेन्स पॉलिसी ले सकते है जिस से आप अपने और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते है । 

हमारी वेबसाईट में आप हर तरह की इन्श्योरेन्स पॉलिसी की जानकारी पा सकते है जिसमे की हेल्थ इन्श्योरेन्स , प्रॉपर्टी इन्श्योरेन्स , होम लोन इन्श्योरेन्स , वीइकल इन्श्योरेन्स , ट्रैवल इन्श्योरेन्स आदि शामिल है । 

ziggilog का मिशन और विजन -

हमारी इस वेबसाईट का मिशन और विजन एक ही है की उन सभी लोगों तक stock market और इन्श्योरेन्स की सही और सटीक जानकारी पहुचे जो हिदी भाषा को पढ़ना पसंद करते है । 

अगर आप भी इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेना चाहते है और आपको सही जानकारी नहीं मिल पा रही है की आपके लिए कौन सी पॉलिसी सही है इसके लिए आप हमारे ब्लॉग पढ़ कर उचित जानकारी पा सकते है । 



हम से संपर्क करने के लिए आप हमे Ziggilog@gmail.com  में ईमेल कर सकते है या फिर आप हम से वेबसाईट में दिए गए contact us फॉर्म से भी संपर्क कर सकते है । 

आप हम से नीचे दिए गए सोशल लिंक के माध्यम से भी जुड़ सकते है और आपको हमे किसी भी तरह का कोई सुझाब देना हो तो आप हमे ईमेल या सोशल मीडिया में संपर्क कर सकते है । 


Disclaimer- The information provided on this blog is for educational and informational purposes only. It does not constitute financial, legal, or investment advice. Readers are advised to do their own research and consult professional advisors before making any decisions.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)